जय माँ काली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2018
TIME 1घंटा DATE-11/11/2018 M.M 50
1. पुस्तक इंडिया विंस फ्रीडम के लेखक है –
(a) ए. के. आजाद (b) एम के गाँधी
(c) एम के अंसारी (d) सरोजनी नायडू
2. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की पांडुलेखन समिति का अध्यक्ष था
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद (b) ए के आजाद (c) बी० आर अम्बेडकर (d) जे० एल० नेहरू
3. भारत में भारी जल बनाया जाता है
(a) कर्नाटक (b) भिलाई (c) ट्राम्बे (d) चेनई
4. वर्ष 2001 -11 के दौरान जनसंख्या की दशकीय ब्रिधि दर सर्वाधिक रही
(a) M.P. में (b) UP में (c) बिहार में (d) राजस्थान में
5. भारत के सातवें वेतन आयोग के अध्यक्ष कौन है
(a) ए० के० मितल (b) डॉ० वाई वी० रेड्डी (c) ए० के० माथुर (d) अशोक चावला
6. निम्न में से कौन सी नदी का उद्गम भारत में नहीं हैं
(a) कावेरी (b) नर्मदा (c) ब्रम्हपुत्र (d) गंगा
7. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बाजार सुधार लागु किये थे
(a) बलबन (b) जलालुद्दीन खिलजी (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) M.B.T.
8. प्रसिद्ध ‘विरूपाक्ष मंदिर’ कहाँ अवस्थित हैं
(a) भद्राचलम (b) श्रीकला हस्ती (c) तिरुपति (d) हाम्वी
9. मध्यप्रदेश में अफीम की खेती किस जिले में होती है
(a) देवास (b) रतलाम (c) मदसौर (d) झाबुआ
10. भारत का महान्यायवादी कब तक पद धारण करत है
(a) 5 वर्ष (b) 6 वर्ष (3) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त (d) 2 वर्ष
11. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में से कौन स्थायी सदस्य नहीं है
(a) ब्रिटेन (b) U.S.A. (c) जापान (d) चीन
12. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था
(a) गोविन्द (b) कृष्ण (c) दंदिग्र (d) धुर्व
13. आष्ट्रेलियाई ओपन टेनिस 2016 का ख़िताब किस जोड़ी ने जीता था
(a) आंद्रिया लावा कोवा लूसी राडेका (b) सानिया मिर्जा व मार्टिना हिंगिस
(c) सेरेना विलियम व एंजेलिक कर्बर (d) इनमे से कोई नहीं
14. विडियोकांन फरेसिंग हेतु निम्न में से कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है
(a) प्रिंटर (b) स्कैनर (c) वेबकैम (d) माउस
(a) दिल्ली (b) बनारस (c) भोपाल (d) इंदौर
16. कौन- सा पर्यटन स्थल ‘मूर्तिकला का तीर्थ’ कहलाता है
(a) उज्जैन (b) खुजराहो (c) ओरहा (d) मांडू
17. हिर्दय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है
(a) सोडियम (b) गंधक (c) चोटैशियम (d) लोहा
18. रक्त स्कन्दन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है
(a) विटामिन D (b) विटामिन A (c) विटामिन C (d) विटामिन K
19. पानी का अधिकतम धनत्व किस तापमान पर होता है
(a) 100 Cपर (b) 4 Cपर (c) 0 Cपर (d) -4 Cपर
20. किस देश की योजना प्रणाली पर भारतीय योजना आधरित है
(a) अमेरिकी योजना (b) चीनी योजना
(c) सोवियत योजना (d) ब्रिटिस योजना
21. कैमरे में किस प्रकार का लैंस उपयोग में लाया जाता है
(a) उत्तल (b) अवतल (c) वर्तुलाकार (d) सामान मोटाई का
22. जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है
(a) हिमांचल प्रदेश (b) जम्बू-कश्मीर (c) उतरांचल (d) सिक्किम
23. राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमे निहित होती है
(a) मुख्यमंत्री (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) राज्यपाल
24. असहयोग आन्दोलन के दौरान भारत के वायसराय कौन थे
(a) लार्ड हेस्टिंगस (b) लार्ड केनिंग (c) लार्ड डलहौजी (d)
(25) भारतीय संबिधान में कितने मौलिक कर्तव्य है
(a) 7 (b) 6 (c) 12 (d) 11